एसएसबी गंडक बराज बी कंपनी के जवानों ने सप्ताहांत चल रहे कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया
नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र के एसएसबी 21 वीं बटालियन के वाल्मीकिनगर स्थित एसएसबी गंडक बराज बी कंपनी के जवानों ने सप्ताहांत चल रहे कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया। बताते चलें कि एसएसबी के जवानों ने गंडक बराज बी कंपनी के कमांडर प्रदीप कुमार मंडल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जलसंसाधन विभाग के एनपीसीसी कॉलोनी से 3 आरडी पूल चौक तक वृक्षारोपण किया गया। जिसमें फलदार पौधों को लगाया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ स्कूली बच्चे समेत एसएसबी के जवान व अधिकारी एएसआई अंग्रेज सिंह, राजकुमार, सतवीर नवीन, रवि शामिल हुए।