AMIT LEKH

Post: लापता युवक की सड़ी गली लाश बरामद परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका

लापता युवक की सड़ी गली लाश बरामद परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका

चार दिनों से 21 वर्षीय युवक लापता था और परिवारों को हत्या की आशंका हो रही थी

संतोष कुमार, विशेष संवाददाता

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के मिरजावा वार्ड नम्बर 12 में चार दिनों से 21 वर्षीय युवक लापता था और परिवारों को हत्या की आशंका हो रही थी। आखिरकार परिवार आशंका सही ही निकला जो कल रोज गुरुवार की संध्या मुरलीगंज शाखा नहर में डपरखा कोशी कॉलोनी चौक से 1 किलोमीटर दक्षिण झाड़ी में फंसा लापता युवक का शव ग्रामीणों ने देखा की सड़ी गली शव नहर के झाड़ी में फंसा हुआ है।

अगल-बगल के ग्रामीणों के बीच सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना त्रिवेणीगंज पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच नहर से लापता युवक का शव बरामद किया गया। शव की पहचान परिजनों के द्वारा किया गया। परिवार में लापता युवक का सब देख कर मचा कोहराम मृतक के पिता सुभाष यादव ने आरोप लगाया के पुलिस सक्रिय रहती तो मेरे बेटे की जान बच सकती थी। लेकिन हत्यारे ने आखिरकार मेरे बेटे को अपहरण कर हत्या कर नहर में फेंक दिया। परिजनों के द्वारा लापता युवक का शव 21 वर्षीय प्रिंस कुमार पिता सुभाष यादव थाना क्षेत्र के मिरजवा वार्ड नंबर 12 की रूप में पहचान की गई। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष कृष्णवली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया लाश को बरामद किया गया है। और परिजनों के द्वारा पहचान की गई है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।

Recent Post