AMIT LEKH

Post: सुपौल में थाने के सामने शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा

सुपौल में थाने के सामने शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा

अस्पताल में जांच के दौरान जुटी भीड़, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का मामला

– अमिट लेख

सुपौल, (जितेंद्र कुमार)। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुए 7 साल होने को है, लेकिन सुपौल में शराब का नशा और कारोबार थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकार की सख्ती के बावजूद सुपौल में शराबी और तस्कर बिंदास तरीके से पुलिस-प्रशासन को ठेंगा दिखाता आ रहा है।

ताजा मामला सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना इलाके से सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात शराब के नशे में धुत एक शराबी का त्रिवेणीगंज थाने के सामने ही काफी देर तक हाईवोल्टेज देखने को मिला। इसके बाद पुलिस ने पकड़ कर उसे जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया और अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज परिसर में भी काफी देर तक पुलिस कस्टडी में शराबी हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा।

इसकारण अस्पताल परिसर में भी लोगों की भीड़ इसे देखने के लिए जुटी रही। शराबी की पहचान पड़ोस के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना इलाका निवासी मोहम्मद अब्दुल हाफिज के रूप में हुई। अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ.श्रवण कुमार के दौरान जांच में सख्स शराब के नशे में पाया गया। डॉक्टर के द्वारा शराब सेवन की पुष्टि के बाद काफी मशक्कत के बाद शराबी को पुलिस थाने ले गई।

Recent Post