AMIT LEKH

Post: एक माह में पांच बार ट्रांसफार्मर जलने आक्रोशित ग्रामीणो ने किया सड़क जाम

एक माह में पांच बार ट्रांसफार्मर जलने आक्रोशित ग्रामीणो ने किया सड़क जाम

पचपकड़ी ओपी थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है

पप्पु ठाकुर, संवाददाता

–  अमिट लेख
ढ़ाका, (पूर्वी चंपारण)। पचपकड़ी ओपी थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणो का आरोप है कि अच्छा ट्रास्फार्मर नही लगाया जा रहा है। जिस कारण एक महीना में पांच ट्रांसफार्मर जल गया। बताते चले कि पुरा मामला पचपकड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 14 के बिजली उपभोक्ता का ट्रांसफार्मर पांच बार जलने से इस भीषण गर्मी काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शिवहर मोतिहारी मुख्य मार्ग को टायर जला कर अवरूध्द कर दिया और घंटो प्रदर्शन किया। सड़क जाम से दोनो तरफ गाड़ियो का लम्बी कतार लगयी। सड़क जाम के सुचना पर ढाका के बिजली विभाग के कनिए अभियंता पहुंच ग्रामीणो को आश्वासन दिया जिस पर सड़क जाम को हटाया गया।

Comments are closed.

Recent Post