AMIT LEKH

Post: बैंक लूटकांड में शाम‍िल चार बदमाश गिरफ्तार

बैंक लूटकांड में शाम‍िल चार बदमाश गिरफ्तार

स‍िवान में लूट के छह लाख नगद के साथ दो गिरफ्तार

दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

–  अमिट लेख
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरोतर गांव में आईसीआईसीआई बैंक लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में चार अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के दो बदमाशों को डुमरियाघाट से गिरफ्तार किया है। वही दो को सि‍वान में छह लाख रुपये के साथ सिवान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में सिवान के बड़हिया थाना क्षेत्र के पडावा गांव निवासी राहुल यादव उर्फ गोलू व गोपालगंज जिला के बरौली थाना के सरहरा गांव निवासी छबिला सहनी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देशी पिस्तौल व दो कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश राहुल यादव उर्फ गोलू पूर्व में भी गोली मारकर हत्या व बैंक लूट मामले में शामिल हैं। गिरफ्तार बदमाश डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे। इसके लिए वे बाइक से गांपालगंज से आ रहे थे। उसी दौरान सूचना पर वाहन जांच के क्रम में बाइक सवार दो बदमाशों को पकड़ा गया। गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने पूछताछ के दौरान 22 जून को सरोतर में बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वही गिरोह के अन्य सदस्यों के भी नामों का भी खुलासा किया है। पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने बताया कि सात बदमाशों ने मिलकर बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था। बता दें कि बदमाशों ने बैंक से 18 लाख 71 हजार व पंपकर्मी से बैंक के अंदर ही 9 लाख की लूट की थी। घटना को अंजाम देने के लिए दो दिन पूर्व से रेकी किया जा रहा था। मामले में शामिल सभी बदमाश गोपालगंज व सिवान जिले के रहने वाले हैं। एक बदमाश के रिश्तेदार ने भी रेकी की थी, जो डुमरियाघाट का रहने वाला है। उसे भी चिन्हित कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान दो बदमाश इशराइल व रहीम मियां के नाम का खुलासा हुआ है, जिसे सिवान पुलिस ने लूट के छह लाख नकदी के साथ सिवान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। लूट के बाद पुलिस कप्तान कांतेश कुमार के द्वारा गठित एसआईटी द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। पटना एसटीएफ की भी टीम भी छापेमारी कर रही थी। छापेमारी टीम में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विनय मिश्रा, दारोगा मुकेश कुमार, मिथलेश कुमार, राम सिंहासन सिंह व अन्य जवान शामिल थे।

Recent Post