AMIT LEKH

Post: नौतनवां में बाल संसद का शैक्षणिक भ्रमण

नौतनवां में बाल संसद का शैक्षणिक भ्रमण

सुरोखित शैशव कार्यक्रम के अंतर्गत गठित बाल संसद का शैक्षणिक भ्रमण एस एस बी की 66 वीं बटालियन बी ओ पी चण्डीस्थान  में हुआ

तैयब अली चिश्ती, न्यूज़ ब्यूरो

–  अमिट लेख

महाराजगंज, (विशेष)। आज दिनांक 21 जुलाई 2023 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा – नौतनवां द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के अंतर्गत गठित बाल संसद का शैक्षणिक भ्रमण एस एस बी की 66 वीं बटालियन बी ओ पी चण्डीस्थान  में हुआ।

इस दौरान सहायक कमांडेंट संदीप कुमार सिंह ने बच्चों को बताया कि अगर कहीं किसी प्रकार का दिक्कत होती है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1098, 112 ,1903 ,181 पर तत्काल सूचना देवे। साथ ही साथ एस एस बी के कार्यों,बाडरिग की जानकारी देते हुए पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा नौतनवां के कार्यों की सराहना किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, बाल संसद के माध्यम से बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी ,बाल शोषण ,बाल यौन शौषण को रोकने है। एस एस बी की आपदा प्रबंधन टीम प्रभारी संजय कुमार वर्मा ने रिस्कयु प्रकिया, प्रार्थमिक उपचार पर डिस्प्ले करके टीम के सदस्यों ने दिखाया।बाल संसद के प्रधानमंत्री सोहन ने बताया कि हम सभी बच्चे अपने क्षेत्र के समस्त बच्चों को स्कूल में दाखिला कराएंगे और बाल विवाह,बाल श्रम रोकने के लिए काम करेंगे।

इस अवसर पर सहायक कमांडेंट संदीप कुमार सिंह,ए एच टी यु के उपनिरीक्षक पारुतोष सिन्हा, आपदा प्रबंधन टीम के सभी सदस्य, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा नौतनवां के श्रवण कुमार, पुष्पा, सुनील कुमार जारा,छपवा, बरवाकला, पैसिया बाबू,खैराटी, चण्डीथान गांव के बाल संसद के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Recent Post