AMIT LEKH

Post: अर्ध रात्री अनियंत्रित ट्रक ने दिवार मे मारी टक्कर

अर्ध रात्री अनियंत्रित ट्रक ने दिवार मे मारी टक्कर

थाना क्षेत्र के मुड़ला गांव में राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारे अनियत्रित हो कर ट्रक ने टक्कर मार दिया

सरफुल्लाह हुसैन

–  अमिट लेख
रामगढ़वा, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र के मुड़ला गांव में राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारे अनियत्रित हो कर ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे घर का दिवार क्षति ग्रस्त हो गया है। गृह स्वामी श्यामसुन्दर कुमार ने बताया कि बिति रात्री करीब एक बजे सुगौली की ओर से आ रही ट्रक ने टकर मार दिया। घर का एक दिवार व किराना कुछ समान का क्षति हुआ है। वही चालक व खलासी गाड़ी छोड़ फरार हो गये है। वही जिसका समान गाड़ी पर लोड था वह गाड़ी का फोटो लेकर चला गया।

(नोट : समाचार में उपयोग की गई तस्वीर फाइल फोटो है ..)

Recent Post