पूर्वी चम्पारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र के दिपहु गांव में एक महिला को डायन बता कर मारपीट करने व मैला फेकने का मामला प्रकाश में आया है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र के दिपहु गांव में एक महिला को डायन बता कर मारपीट करने व मैला फेकने का मामला प्रकाश में आया है। दिपहू गांव मोति राय की पत्नी ललिता देवी ने थाना में एक लिखित आवेदन देकर बताया है कि गांव के ही छोटू राय पंकज कुमार ममिता देवी सुबह मेरे दरवाजे पर पहुंचे और डायन कहते हुये मारपीट करने लगे और मेरे मुंह पर मैला फेक दिया। उसके बाद आरोपियो ने मेरे बेटा और पतोहू से मारपीट करते हुये घर में रखे तीन पेटी का ताला तोड़कर जम कर लुटपाट किये। वही शादी के लिये घर में रखे एक लाख रूपया भी लुट लिये। थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि चार लोगो पर प्राथमिकि दर्ज करते हुये मामले की जांच कि जा रही है। आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।