AMIT LEKH

Post: मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

नशा मुक्त भारत अभियान, बाढ़ राहत एवं बचाव, पंचप्राण अभियान,कुमार फाउंडेशन बगहा द्वारा न्यूट्री मिक्स फूड का वितरण एवं मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया 

नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के सीमा चौकी चकदहवा में 21 वी वाहिनी के कमांडेंट श्रीप्रकाश के दिशा निर्देश पर किया गया। जिसमें चकदहवा, रोहुआ टोला व झंडू टोला समेत आसपास के ग्रामीण शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम चिकित्सा कमांडेंट डॉक्टर ममता अग्रवाल द्वारा नशा मुक्ति एवं बाढ़ पश्चात होने वाली बीमारियों से उपस्थित जनमानस को जागरूक किया और ऐसी स्थिति में अपने आप को और अपने परिवार जनों को कैसे बीमार होने से बचा सकते हैं इस विषय में विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात डॉ विनय कृषि चिकित्सक लक्ष्मीपुर निवासी जो कि इस क्षेत्र के जाने-माने मिट्टी जांच चिकित्सक भी है। उनके द्वारा केमिकल एक्सपेरिमेंटल के माध्यम से गुटके से हो रहे शरीर पर दुष्प्रभावों के विषय पर उपस्थित सभी को जागरूक किया।

कार्यक्रम के अगले पड़ाव में कुमार फाउंडेशन के आकाश कुमार ने संबोधन में संस्था के माध्यम से चल रहे कार्यों के विषय में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया उनके द्वारा 2000 बच्चों का मुफ्त चिकित्सा पश्चिम चंपारण जिले में चल रहा है और साथ ही साथ समय-समय पर कुपोषित बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक केमिकल फ्री न्यूट्री मिक्स फूड पैकेट का वितरण भी किया जाता है। उन्होंने आगे बताया की सशस्त्र सीमा बल द्वारा यह चला गया प्रयास काफी सराहनीय है। कमांडेंट 21 वी वाहिनी के श्रीप्रकाश ने आज के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्ति ग्रामीण छोटे-छोटे स्कूल के बच्चे एवं बल कर्मियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि इस युग में नशा से हमें कैसे लड़ना है और उससे हम कैसे दूर रहे इस विषय में सभी को अवगत करवाया और बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के विषय में ग्रामीणों को बताया कि यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। वर्षा ऋतु में हर वर्ष यहां बाढ़ आती है। इस विभीषिका से खुद का कैसे बचाव करें इसकी भी टिप्स दी। इस मौके पर श्रीप्रकाश, कमांडेंट (चिकित्सा),ममता अग्रवाल उप कमांडेंट निरंजन लाल,वंसदीप माझी सहायक कमांडेंट आकाश कुमार, कुमार फाउंडेशन बगहा के डॉ विनायक कृषि चिकित्सा लक्ष्मीपुर, श्रीमती दीपमाला देवी (शिक्षक) एवं श्रीमती आभा राणा प्राथमिक विद्यालय रहुआ टोला, राकेश कुमार वार्ड सदस्य रहुआ टोला, गुलाब अंसारी, राजू राम, राजेश टैगोर, ग्रामीण चकदहवा, राहुल उराव, आशीर्वाद माध्यमिक विद्यालय भेरीयारी चौक, निरीक्षक संदीप सिंह, सी समवाय झंडूटोला, सहायक उपनिरीक्षक मोतीलाल, मुख्य आरक्षी साहिल कुमार गौतम, अजय ठाकुर एवं इसी के साथ ई रामपुरवा एवं सीमा चौकी चकदहवा के सभी बल कर्मी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Recent Post