सातनपट्टी पंचायत के वार्ड 01 में दिनेश प्रसाद सिंह के घर मे एलपीजी सिलेंडर में आग लग जाने से अफरातफरी का माहौल बन गया
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। बसन्तपुर प्रखंड अंतर्गत सातनपट्टी पंचायत के वार्ड 01 में दिनेश प्रसाद सिंह के घर मे एलपीजी सिलेंडर में आग लग जाने से अफरातफरी का माहौल बन गया।
परंतु शुक्र रहा कि जानमाल की कोई क्षति नही हुई। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह के समय चाय बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में आग लग गयी। घर के लोग किसी तरह से जान बचाकर घर से बाहर निकल आये। बाहर निकल कर शोर मचाया, शोर की आवाज सुनकर पहुचे ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचित किया और स्वय भी बालू कम्बल आदि के सहारे आग को बुझाने का प्रयास किया। अंततः आग बुझाने में वे सफल रहे। दिनेश सिंह ने बताया की आग में 25 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है। घर मे रखा एलईडी, चूल्हा, जरूरी कपड़े,बर्तन आदि आग में जलकर खाक हो गए।