AMIT LEKH

Post: मोबाइल नहीं मिलने से आहत नाबालिग ने की ख़ुदकुशी

मोबाइल नहीं मिलने से आहत नाबालिग ने की ख़ुदकुशी

लगुनिया वार्ड नम्बर 14 में एक नाबालिग लड़के ने घर में माँ द्वारा मोबाइल ले लेने और फिर वापस नहीं देने से नाराज होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। शनिवार को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मिरजवा पंचायत के लगुनिया वार्ड नम्बर 14 में एक नाबालिग लड़के ने घर में माँ द्वारा मोबाइल ले लेने और फिर वापस नहीं देने से नाराज होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नाबालिग लड़का मिरजवा पंचायत के लगुनिया गांव के वार्ड नम्बर 14 निवासी सैनी मुखिया का 15 वर्षीय पुत्र विजय कुमार है घटना के संबंध में लोगो ने बताया कि मृतक की माँ अपने बेटे के अधिक मोबाइल चलाने पर अपने बेटे से मोबाइल लेने से मना किया शुक्रवार को बेटे द्वारा मोबाइल मांगने पर फिर माँ ने मोबाइल नहीं दी।इन्हीं सब बातों को लेकर विजय नाराज था।

और आज रोज शनिवार को दोपहर जब घर में कोई नहीं था। उस वक्त विजय यह कहकर खेत से निकला था कि हम पानी लेकर आ रहे हैं। घर पहुंचने के दौरान घर के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया। और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घर में मौजूद मृतक के छोटे भाई जो विकलांग थे। उसको जब शक हुआ तो छोटा भाई खेत में काम कर रही अपनी माँ और परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दिया। परिवार के लोग अपने खेत में धान रोप रहे थे। धान रोपने के दौरान बच्चों के द्वारा जब सूचना दी गई तो आनन-फानन में परिवार के लोग घर पहुंचे और कमरे के दरवाजे को खोला तो देखा कि विजय फांसी लगा कर अपनी जिंदगी समाप्त कर चुका था। इधर परिवार के लोग यह भी बता रहे हैं कि किसी इसे और किसी बात की कोई दिक्कत नहीं है। शनिवार को घर मे यह अकेले था। इसकी माँ और परिवार के अन्य लोग खेत मे काम करने गए थे। इसी समय यह घटना हुई है। ऐसे ही यह खुद फांसी लगा लिया। घटना की जानकारी त्रिवेणीगंज पुलिस को मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जाँच में जुट गई है। वहीं घटना की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गयी है सैकड़ों लोग यहाँ जुट गए।सभी इस घटना को लेकर हतप्रभ हैं। और परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

Recent Post