AMIT LEKH

Post: सिसवा विधायक ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

सिसवा विधायक ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

पौधे धरती के श्रृंगार, नई पीढ़ी की खुशहाल जिंदगी के लिए लगाएं पौधे :
विधायक प्रेम सागर पटेल

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)।  जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत ग्राम पंचायत झूलनीपुर नहर के किनारे रिक्त पड़े भूभागों में वृक्षारोपण किया गया।

इस क्रम में वृक्षारोपण जन अभियान 2023 अंतर्गत आज शनिवार को सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने वृक्षारोपण कर उपस्थित समस्त जनता से अनुरोध किया कि आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाएं एवं उसकी सुरक्षा का भी बीड़ा उठाएं। पेड़ पौधों से हम लोगों को प्राणवायु मिलता है तथा पर्यावरण का संतुलन बना रहता है। वहीं उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों के बिना आने वाले नई पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित नहीं रह सकता। इस दौरान विधायक प्रेम सागर पटेल ने बताया कि सरकार का कुल 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।

उन्होंने आह्वान किया कि आप अधिक से अधिक पौधे लगाएं पर्यावरण को सुरक्षित रखें। इस अवसर पर सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल, विपिन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी निचलौल, उपनिरीक्षक फिरोज आलम, चौकी प्रभारी बहुआर उपनिरीक्षक मनीष कुमार पटेल,सहित आदि पुलिसकर्मी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Comments are closed.

Recent Post