अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने पहाड़पुर प्रखंड के सीडीपीओ और मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया
सुमन मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (विशेष संवाददाता)। अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने पहाड़पुर प्रखंड के सीडीपीओ और मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया। मनरेगा कार्यालय के कोई फाइल अद्यतन नहीं होने पर कार्यालय कर्मियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी फाइल अपडेट कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि रिपोर्ट नही देने पर कानुनी कार्रवाई की जाएगी। नई सीडीपीओ के नहीं आने कारण कार्यालय कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना भवन वाले आंगनबड़ी केंद्रों जो फूस के मकान या सेविका सहायिका के निजी भवन में चलते है। उसकी रिपोर्ट बनाकर दे।