अंबेडकर चौक के निकट छोटेलाल झा कंपलेक्स में बीती रात चोरों ने शटर काटकर ज्वेलर्स दुकान में लाखों की चोरी कर ली है
पप्पू ठाकुर
– अमिट लेख
ढाका, (संवाददाता)। पचपकड़ी ओपी अंतर्गत अंबेडकर चौक के निकट छोटेलाल झा कंपलेक्स में बीती रात चोरों ने शटर काटकर ज्वेलर्स दुकान में लाखों की चोरी कर ली है। सूचना पर पहुंची पचपकड़ी ओपी थाना पुलिस ने चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। बताते चलें कि अर्जुन पवन ज्वेलर्स के मालिक अर्जुन सोनी ने पचपकड़ी ओपी में एक लिखित आवेदन देकर बताया है कि बीती रात मैं अपना दुकान बंद कर अपने घर चला गया। सुबह पहुंचा तो देखा कि शटर कटा हुआ है। दुकान में रखे 100 ग्राम सोना 5 किलो चांदी व 25 हजार रूपया नगद गायब था। ओपी थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चौक पर लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला जा रहा है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।