शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक के लिये एक नयी चुनौती
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। सुशासन बाबु के शराब बंदी वाले बिहार में उत्क्रमित उच्च विधालय बनकटवा के हेडमास्स्टर को उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उत्पाद अधिक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विधालय के हेडमास्टर जय नाथ सिंह को नशे के हालत में गिरफ्तार किया गया। उन्होने बताया कि गुप्त सुचना मिला था कि उक्त शिक्षक प्रति दिन शराब के नशे में विधालय आता है। जिस पर कार्यवायी किया गया। उत्पाद विभाग द्वारा इसकी सुचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दे दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हेडमास्टर पर कानुन सम्मत कार्यवायी किया जायेगा। वही दुसरी ओर शिक्षा विभाग बिहार सरकार के कड़क सचिव के के पाठक के सामने एक नई चुनौतिया खड़ी है। दिन प्रति सचिव शिक्षको के लिये नया नया कानुन बना रहै है। सुत्रो कि माने तो फिंगर से विधालय में उपस्थिति, बैठने के कुर्सी नही रहेगा और शिक्षक वाट्सप फेसबुक नही चलायेगे के बाद अब शराब पीकर शिक्षक विधालय नही आयेगे के लिये कोई नया हस्तकंडा अपना होगा।