AMIT LEKH

Post: बड़ी कारर्वाई 304 शिक्षक के वेतन पर लगा रोक

बड़ी कारर्वाई 304 शिक्षक के वेतन पर लगा रोक

शिक्षा विभाग ने जांच करवाई तो पटना जिले के 304 शिक्षक और 25 प्रधानाध्यापक बिना सूचना स्कूल से गायब मिले। इसके बाद फौरन इनके वेतन पर रोक लगा दी गई

स्टेट हेड

–  अमिट लेख

पटना। शिक्षा विभाग लगातार आज कल सुर्खियो रह रहा है। इस बार चर्चा एक फरमान के कारण हो रही है। हाल में अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने आदेश दिया किया था। इसमें कहा था कि बिना सूचना कोई शिक्षक स्कूल से गायब मिले तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा।

शिक्षकों ने शायद इस आदेश को गंभीरता से नहीं लिया। शिक्षा विभाग ने जांच करवाई तो पटना जिले के 304 शिक्षक और 25 प्रधानाध्यापक बिना सूचना स्कूल से गायब मिले। इसके बाद फौरन इनके वेतन पर रोक लगा दी गई। शिक्षा विभाग की मानें तो अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर पटना जिले के सभी सरकारी स्कूल में एक से 18 जुलाई तक निरीक्षण का कार्य चला। इस दौरान जांच में 304 शिक्षक और 25 प्रधानाध्यापक बिना सूचना दिए ही स्कूल से गायब दिखे। इसके बाद इनके वेतन पर रोक लगा दी गई है। इन्हें बिना बताए छुट्टी लेने की वजह बताने को कहा गया है।

Comments are closed.

Recent Post