थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर वाल्मीकिनगर थाना में शांति समिति की बैठक रविवार की शाम संपन्न हुई
नंदलाल पटेल की रिपोर्ट:
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर वाल्मीकि नगर थाना में शांति समिति की बैठक रविवार की शाम संपन्न हुई।
जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने और किसी भी तरह के गलत गतिविधियों की जानकारी स्थानीय प्रशासन को देने की बात कही गई। साथ ही अश्लीलता और उदण्डता भरे हरक्क्त से दूर रहने की सलाह दी गई है। शांति समिति की बैठक प्रभारी थानाध्यक्ष महेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सरपंच मैनुद्दीन अंसारी, बीडीसी प्रतिनिधि प्रेम कुमार, मोहम्मद जलील, मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो, मोहम्मद कलाम, डॉक्टर संजय सिंह, मोहम्मद नजरुल हसन, अवधेश गुप्ता, लडू शर्मा, देवीलाल चौतरिया सहित कई गण्यमान्य लोग शामिल थे।