



एकमा बाजार के हंसराजपुर स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में रविवार को एकमा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक विधानसभा प्रभारी मनोज पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा/सारण। बिहार प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार नगर पंचायत एकमा बाजार के हंसराजपुर स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में रविवार को एकमा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक विधानसभा प्रभारी मनोज पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर समर्थकों के मत प्रतिशत के आधार पर बूथ श्रेणीबद्ध करने, प्रत्येक शक्ति केंद्र पर बूथ अध्यक्षों के साथ टिफिन बैठक करने, सभी मोर्चा के मंडल अध्यक्षों के बैठक में शामिल होने, मतदाता सूची में सुधार करने, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पटना में लाठीचार्ज के विरोध मंडलों के युवा मोर्चा के द्वारा में जिले में 27 जुलाई से 9 अगस्त तक अभियान चलाने व पन्ना प्रमुख का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सुदामा तिवारी, वीरेंद्र पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, विभूति नारायण तिवारी, अखिलेश्वर प्रसाद भोला जी, सूर्यनंदन शाही, अविनाश चंद्र उपाध्याय, गौरव सिंह किशन, विक्की सावन, शैलेश प्रसाद, कमलेश प्रसाद, प्रमोद सिंह, मोहित कुमार मिश्रा, आदित्य कुमार बिट्टू आदि अन्य लोग शामिल हुए।