



रविवार की शाम एकमा थाना परिसर में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा/सारण। रविवार की शाम एकमा थाना परिसर में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में थानाध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि मुहर्रम के त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक है। किसी तरह के अफवाह व गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न समुदाय के लोगों ने मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु आश्वासन दिए। बैठक में राजस्व पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, माकपा नेता अरुण कुमार, पूर्व मुखिया बच्चा सिंह, सुरेश राय, अहमद अली नेताजी, हबीब मियां, नागेंद्र यादव, हरेंद्र ओझा, उपेंद्र उपाध्याय, रत्नेश पांडेय, जयप्रकाश शर्मा, अनवर अंसारी आजाद, शैलेंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह, समीर अहमद, जैनुद्दीन अंसारी, साहेब हुसैन अंसारी आदि अन्य लोग शामिल हुए।