AMIT LEKH

Post: लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में दो युवकों को लोगों ने जमकर पीटा

लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में दो युवकों को लोगों ने जमकर पीटा

थाना क्षेत्र में एक लड़की से छेड़खानी के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो युवकों की जमकर धुनाई कर दी

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

जदिया, (सुपौल)। थाना क्षेत्र में एक लड़की से छेड़खानी के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो युवकों की जमकर धुनाई कर दी। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। कल रोज शनिवार के दिन में जदिया थाना अंतर्गत कांकोर का बताया जा रहा है। लोगों की पिटाई से घायल त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के बिसनपुर निवासी मो मुमताज और मो आदिल ने बताया कि दोनों मोबाइल ठीक कराने जदिया आए थे। जहां से एनएच 327 ई के रास्ते दोनों अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कांकोर चौक के समीप अचानक आदिल के मोबाइल पर फोन आ गया। मोबाइल पर बात करने के दौरान मेरा बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण और बाइक चालक एवं बाइक सवार रास्ते किनारे कोचिंग से लौट रहे छात्राओं के नजदीक पहुंच गए। हालांकि कोई हताहत नहीं हुई। लेकिन जैसे ही बाइक कुछ आगे बढ़ी स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस क्रम में लोगों ने पोल से बांधकर दोनों युवकों की पिटाई की। इधर सूचना पर जदिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक आलोक राज ने बताया कि एक का नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दूसरा खतरे से बाहर हैं।

Recent Post