AMIT LEKH

Post: केक काट कर मनाया कारगिल विजय दिवस

केक काट कर मनाया कारगिल विजय दिवस

रॉयल एंड फील्ड बुलेट शो रूम ओम व्हील्स धोबिघटवा आरा के द्वारा कारगिल विजय दिवस के पूर्व, पूर्व सैनिकों द्वारा केक कटवा कर कारगिल विजय दिवस मनाया गया

अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर, (अरुण)। रॉयल एंड फील्ड बुलेट शो रूम ओम व्हील्स धोबिघटवा आरा के द्वारा कारगिल विजय दिवस के पूर्व, पूर्व सैनिकों द्वारा केक कटवा कर कारगिल विजय दिवस मनाया गया और पूर्व सैनिकों को उपहार से सम्मानित किया गया, बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह रिटायर ने केक काटकर कारगिल दिवस मनाया इसमें बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर कन्हैया सिंह सूबेदार शंकर सिंह सेक्रेटरी सूबेदार मेजर जगनारायण सिंह आदि मिलकर विजय दिवस मनाया , इस उपलक्ष में मेजर राणा प्रताप सिंह ने कहा कि 26 जुलाई 2023 को विजय दिवस का पर्व पड़ता है जो कि 26 जुलाई 1999 में कारगिल लड़ाई पर भारतीय सेना विजय पाई थी , इस खुशी में हर साल 26 जुलाई को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है हम ओम प्रकाश जो रॉयल एनफील्ड के प्रोपराइटर के पिता हैं और नीरज मैनेजर हम उनके पूर्व सैनिक आभारी हैं जो इस शुभ अवसर पर हमें बुलाकर सम्मान किया और हम लोगों द्वारा केक कटवाकर विजय दिवस मनाया इसके बाद 8 बुलेट गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया हम सभी का आभार प्रकट करते हैं इस फंक्शन में प्रोपराइटर पिता ओम प्रकाश , मैनेजर नीरज एवं उनकी पूरी टीम मौजूद रही।

Recent Post