भारतीय जनता पार्टी के 114 मांझी विधानसभा की कोर कमिटी की बैठक सोमवार को हरिराज पैलेस कोपा में आयोजित किया गया
कार्यालय संवाददाता
– अमिट लेख
छपरा (सारण)। भारतीय जनता पार्टी के 114 मांझी विधानसभा की कोर कमिटी की बैठक सोमवार को हरिराज पैलेस कोपा में आयोजित किया गया। बैठक में आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन के विस्तारीकरण एवं मजबूती पर विस्तृत चर्चा हुई। मौके पर मांझी विधानसभा प्रभारी भाजपा के वरीय नेता हेमनारायण सिंह ने अपने वक्तव्य से कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के रामशंकर शांडिल्य और शिवा जी सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में अधिक से अधिक नए सदस्यों को जोड़ने तथा संगठन को बूथ स्तर पर बढ़ाने पर जोड़ दिया जाए। नए पीढ़ी के युवाओं तथा पिछड़ा एवं दलित समाज के लोगों में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति वर्तमान में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर बबलू शर्मा, जय किशोर सिंह, अमरजीत सिंह, मनोज पाण्डेय, प्यारे अंगद, अंकित सिंह राणा, अनिल राम, कुन्दन सोनी, मंडल अध्यक्ष ढुनमुन कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी विरेन्द्र पाण्डेय, संयोजक मंकेश्वर कुमार सिंह, प्रशान्त ओझा, निशान्त सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।