एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना और वीरपुर पुलिस की संयुक्त गस्त दल ने ड्यूटि के दौरान 84 बोतल नेपाली शराब के साथ एक मोटर साइकल को पकड़ा
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना और वीरपुर पुलिस की संयुक्त गस्त दल ने ड्यूटि के दौरान 84 बोतल नेपाली शराब के साथ एक मोटर साइकल को पकड़ा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से इन्हे सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 201/05 के क्षेत्र से प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत सूचना को वीरपुर पुलिस के साथ साझा किया गया तथा तस्करों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त गस्त दल का गठन किया गया। निरीक्षक बोध राज के नेतृत्व में अन्य 04 कार्मिक एवं बिहार पुलिस के कार्मिकों का गस्त दल सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगा। कुछ समय उपरांत गस्त दल द्वारा देखा गया कि एक मोटर साइकल सवार नेपाल प्रभाग से भारत मे प्रवेश कर रहा है। गस्त दल को देखते ही उक्त व्यक्ति मोटर साइकल छोड़ कर नेपाल प्रभाग की तरफ भाग गया। तत्पश्चात मोटर साइकल पर रखे सामान की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान मोटर साइकल पर रखे सामान में नेपाली शराब उमंगा की 80बोतल , गोल्डन ओक -04 बोतल अर्थात कुल 84 बोतल शराब प्राप्त हुई । जिसे गस्त दल द्वारा जब्त किया गया। आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त की गई शराब तथा मोटर साइकल इंजन संख्या- HA11EDNHL84455 को थाना- बीरपुर , सुपौल बिहार के सुपुर्द कर दिया गया।