AMIT LEKH

Post: जमीन दो ,आवास दो आंदोलन के लिए जन सम्पर्क अभियान तेज

जमीन दो ,आवास दो आंदोलन के लिए जन सम्पर्क अभियान तेज

भाकपा माले ने जमीन दो आवास दो आंदोलन के लिए जन सम्पर्क अभियान तेज कर दिया है

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। भाकपा माले ने जमीन दो आवास दो आंदोलन के लिए जन सम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। भाकपा माले ने भलुहीपुरअबरपुल, बेगमपुर, बघवतपुर, धरहरा नहर के दोनो तरफ मिटींग, बैठक, छोटी-छोटी मीटिंग कर जनता से सम्पर्क किया तथा 26 जुलाई 2023 को होने वाले आरा अंचल पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन मे भाग लेने की अपील की। इन बैठकों को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि जिला प्रशासन आरा मे गरीबों को उजाड़ने मे काफी तत्पर है। बुलडोजर लेकर वे गरीबों के दरवाजे पर चले आते है उन्हे उजाड़ने भी देते है पर नगर निगम की जमीन भू-माफियाओ के हाथों बेंच दी जाती है। मैलगड़हां की जमीन भू-माफियाओं से खाली कराने मे प्रशासन के हाथ पैर फुलने लगते है। भाकपा माले नेता ने कहा कि बगैर बैकल्पिक व्यवस्था के धरहरा नहर पर बसे लोगों को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। इसका प्रतिरोध होगा। क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा सहर के सभी गरीब जिनके पास जमीन नहीं है जमीन मांगने के लिए अपने आवेदन के साथ 26 जुलाई 2023 को आरा अंचल पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करेंगे तथा उक्त जमीन पर आवास की भी मांग करेंगे।
भाकपा माले का यह जन सम्पर्क अभियान भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व मे चला जिस टीम मे सामिल थे सफीआलम राइन, अमित मालाकार, धनंजय कु. सिंह, सोने लाल गुप्ता, शहाबुद्दीन कुरैशी, मो.खुर्शीद उर्फ मुन्ना थे।

Recent Post