AMIT LEKH

Post: नवनिर्मित छठ घाट व दो पीसीसी सड़कों का किया उद्घाटन

नवनिर्मित छठ घाट व दो पीसीसी सड़कों का किया उद्घाटन

जनता की बेहतरी हेतु लगातार प्रयास कर रही महागठबंधन सरकार : श्रीकांत यादव

एकमा विधायक ने नगर पंचायत एकमा बाजार में नवनिर्मित छठ घाट व दो पीसीसी सड़कों का किया उद्घाटन

एकमा के राजद विधायक ने सदन में उठाया जनहित का मुद्दा

संवाददाता

–  अमिट लेख

छपरा (सारण)। एकमा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक श्रीकांत यादव ने नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र के राजापुर में नवनिर्मित दो पीसीसी सड़कों व भरहोपुर पोखरा पर नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना और नारियल तोड़ कर किया।

जिसमें से पहली सड़क अवधेश यादव के घर से मुंशी साह के घर तक व दूसरी राजापुर वार्ड संख्या 13 मेंं पश्चिमी टोले में खाकी बाबा स्थान रोड पर जनार्दन महतो के घर तक पीसीसी सड़क शामिल रहीं हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की महागठबंधन की सरकार जनता की बेहतरी के लिए लगातार विकास का कार्य कर रही है। हमने किसानों की धान रोपाई में सुविधा हेतु नहरों व माइनरों में समय से पानी छोड़ने, एकमा विधानसभा क्षेत्र में बिजली के नंगे व जर्जर तारों को बदल कर कवर्ड सुरक्षित तारों को लगाने और एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आबादी को ध्यान में रखकर रेफरल अस्पताल का दर्जा देने की व्यवस्था हेतु विधान सभा के सदन में भी मुद्दा उठाया गया है। जिसके साकारात्मक परिणाम भी शीघ्र नजर आएंगे।

विधायक ने कहा कि उन्होंने जनता के हितों को ध्यान में रखकर विभिन्न विषयों पर सदन के अन्दर पुरजोर तरीके से जनहित के मुद्दों को उठाया है। उन्होंने बिहार सरकार की कई अति महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में लोगों को बताया। इस मौके पर राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, अनिल कुमार, जितेन्द्र यादव, अहमद अली नेताजी, अशोक राय, वार्ड पार्षद नेहा कुमारी, सतीश कुमार यादव, जगमोहन प्रसाद कुशवाहा, ललन पंडित, इस्तेयाक अहमद, हरिशंकर प्रसाद, कन्हैया यादव, नागेंद्र यादव, संतोष कुमार सिंह, मंगल सिंह, मुलायम सिंह, चंदन कुमार आदि अन्य लोग मौजूद थे।

Recent Post