AMIT LEKH

Post: जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी की बढ़ेगी संचालन अवधि

जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी की बढ़ेगी संचालन अवधि

यात्रियों को यात्रा के दौरान भीड़भाड़ से मिलेगी राहत

रिपोर्ट: रुचि कमल सिंह सेंगर

(प्रमंडलीय ब्यूरो)

–  अमिट लेख
छपरा (सारण)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से चलायी जा रही गाड़ी संख्या 07651/07652 जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन अवधि बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी अब 27 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को जालना से तथा गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से चलायी जायेगी। बताया गया है कि इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया है कि गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को जालना से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औरंगाबाद से 00.20 बजे, मनमाड से 04.20 बजे, भुसावल से 06.40 बजे, खंडवा से 08.55 बजे, हरदा से 10.02 बजे, इटारसी से 12.10 बजे, पिपरिया से 13.02 बजे, गाडरवारा से 13.27 बजे, नरसिंहपुर से 14.00 बजे, जबलपुर से 15.40 बजे, कटनी से 17.00 बजे, मैहर से 17.42 बजे, सतना से 18.25 बजे, मानिकपुर से 20.10 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 22.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.50 बजे, तीसरे दिन बनारस से 00.55 बजे, वाराणसी जंक्शन से 01.20 बजे, औंड़िहार से 02.02 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.50 बजे, बलिया से 03.45 बजे तथा सहतवार से 04.05 बजे छूटकर छपरा 05.30 बजे पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर सहतवार से 23.00 बजे, बलिया से 23.25 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.25 बजे, औंड़िहार से 01.00 बजे, वाराणसी जंक्शन से 02.30 बजे, बनारस से 02.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 03.37 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 05.25 बजे, मानिकपुर से 07.37 बजे, सतना से 08.35 बजे, मैहर से 09.00 बजे, कटनी से 09.47 बजे, जबलपुर से 11.10 बजे, नरसिंहपुर से 12.12 बजे, गाडरवारा से 12.40 बजे, पिपरिया से 13.07 बजे, इटारसी से 14.30 बजे, हरदा से 15.22 बजे, खंडवा से 17.37 बजे, भुसावल से 19.25 बजे, मनमाड से 22.00 बजे तथा तीसरे दिन औरंगाबाद से 01.05 बजे छूटकर जालना 04.00 बजे पहुंचेगी। उल्लेखनीय है कि रेलवे के यातायात प्रशासन द्वारा इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जाने की व्यवस्था की गई है।

Recent Post