AMIT LEKH

Post: मुहर्रम के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक आयोजित

मुहर्रम के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक आयोजित

एसडीएम कुमार सत्येन्द्र यादव की अध्यक्षता एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्र की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर वीरपुर थाना परिसर में मंगलवार को एसडीएम कुमार सत्येन्द्र यादव की अध्यक्षता एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्र की उपस्थिति में शन्ति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री यादव ने कहा कि वीरपुर का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है।दोनों समुदाय के लोग आपस मे मिल जुल कर पर्व मनाते हैं। इस परंपरा को आगे भो कायम रखने का प्रयास करेंगे। जुलूस के लिए सभी लोग अपना लाइसेंस बनवा ले और किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे। अनुमंडल अंतर्गत 60 संवेदनशील जगह को प्रशासन की ओर से चिन्हित किया गया है। जहाँ विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। जगह जगह पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों सम्प्रदाय के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनावे। कहीं भी कोई समस्या हो तो प्रशासन को सूचित करें। बिना लाइसेंस के तजिया एवं पहलाम को नही निकाले। डीजे का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही विवाद पैदा करने वालो को कभी दुबारा लाइसेंस नही दी जाएगी। किसी प्रकार के विवाद उत्पन्न करने वाले लोगो पर सख्त कारवाई की जाएगी। पर्व है इसे खुशी पूर्वक मनाए।

उक्त मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर बासुदेव राय, थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह,  नगर कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, नगर अध्यक्ष शुशील कुमार, सीओ बसन्तपुर शशि भास्कर, सीओ राधोपुर, फायर ऑफिसर ए के मंडल, नगर उप मुख्य पार्षद , उप प्रमुख बसन्तपुर बीबी आयशा, मो अंसार, मो लतीफ,मुखिया प्रतिनिधि बलभद्रपुर मो तोहिद, जगदीश गुप्ता, अनिल खेड़वार मंटू, श्रीलाल गोठिया, अशोक गुप्ता, पशुपति गुप्ता, अभय जैन, श्यामनन्द मिश्र, सतीश कुमार सिंह गुड्डू, जयशंकर आजाद, लक्ष्मी यादव,मुखिया प्रतिनिधि बसंतपुर मौसम खेड़वार, विनोद मेहता, अनिल सिंह, सुजीत कुमार मिश्रा, कमल कुमार सिंह, शशि सिंह आदि उपस्थित थे।

Recent Post