AMIT LEKH

Post: फ़ीस क नाम पर हो रहे अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों ने किया हंगामा

फ़ीस क नाम पर हो रहे अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों ने किया हंगामा

राम अयोध्या सिंह उच्च विद्यालय में विद्यार्थियों से परीक्षा फीस के नाम पर अवैध पैसों की, वसूली को लेकर विद्यार्थियों ने किया हंगामा

प्रतिनिधि

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (ग्रामीण)। पकड़ीदयाल, प्रखंड क्षेत्र के राम अयोध्या सिंह उच्च विद्यालय बड़कागांव में परीक्षा फीस के नाम पर शिक्षकों के द्वारा बच्चों से जबरन अवैध पैसा वसूली किया जा रहा है, जिसको लेकर विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया।

शिक्षा विभाग के नये नियम के अनुसार नवम वर्ग के छात्रों से नामांकन के समय ही एकमुश्त सभी राशि वसूल कर ली जाती है।किंतु इस विधालय में प्रथम सावधी परीक्षा के समय सभी बच्चे से एक सौ रुपए से लेकर 70 रूपये तक जबरन वसूली किया जा रहा है। बताते चलें कि  शिक्षक हीरालाल साह पर बच्चों ने जबरन पैसा लेने का आरोप लगाया। सहायक शिक्षक से जानकारी लिया गया कि पैसा किस लिए वसूली हो रही है, तो  सहायक शिक्षक ने बताया कि प्रधानाध्यापक के आदेश पर पैसा वसूल किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक वसुली करवा रहे हैं, लिहाजा  इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक ही देंगे। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक विभागीय प्रशिक्षण में पटना गए हुए हैं। विद्यालय के बच्चों ने पकड़ीदयाल एसडीओ को दूरभाष पर बात कर अवैध वसूली की जानकारी दी। उन्होंने तुरंत पैसा लेना बंद कराया, और कहा कि अगर पैसा ले रहे हो तो उसके बदले में रसीद दो। आगे एसडीओ कुमार रविंद्र ने दूरभाष पर शिक्षक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पैसा ले रहे हो तो रसीद दो। बच्चों के द्वारा आवेदन मिलने पर जांच उपरांत संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।  मौके पर विद्यार्थी करण कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, पवनपुरी कुणाल कुमार, मनीष कुमार, राजा कुमार, श्रीनारायण कुमार, राजीव कुमार के साथ से सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।

Recent Post