पूर्वी चम्पारण जिला का चकिया अनुमंडलीय अस्पताल खुद बीमार है, कोई देखने व व्यवस्था सुधारने वाला नहीं है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला का चकिया अनुमंडलीय अस्पताल खुद बीमार है। कोई देखने व व्यवस्था सुधारने वाला नहीं है। जिम्मेदार अधिकारियों की भी कुर्सी नहीं छूटती है। कार्यालय में बैठे रहते हैं। इसलिए हॉस्पिटल की व्यवस्था दिनों दिन बीमार होती जा रही है। हम बात कर रहे हैं चकिया अनुमंडलीय हॉस्पिटल की सफाई व्यवस्था की। जहां अधिकारी बैठे हैं।
उस कार्यालय के अंदर फर्श हर दिन साफ होती है। लेकिन हॉस्पिटल गेट के पास शौचालय से बहने वाले बदबू वाला पानी से मरीज परेशान रहते हैं। जो मरीज स्वस्थ होने हॉस्पिटल आते हैं। वह बदबू से परेशान रहते हैं। स्थिति यह है कि मरीज ठीक होने के बजाय और बीमार हो जाते हैं।अनुमंडलीय अस्पताल में स्वच्छता का हाल-बेहाल है। मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाला अनुमंडलीय अस्पताल इन दिनों खुद बीमार हो गया है। गत एक माह से भले बारिश बंद है, लेकिन सदर अस्पताल का मुख्य द्वार जलमग्न है। वह भी अस्पताल के गंदे नाले व शौचालय के पानी से।दूसरो को स्वच्छता व स्वस्थ रहने का संदेश देने वाला अनुमंडलीय अस्पताल के सभी नाला साफ-सफाई के अभाव में जाम हो गए हैं, जिससे नाले का गंदा पानी सड़क पर फैल गया है। वह भी इमरजेंसी वार्ड के पास जलजमाव से यहां इलाज कराने आए मरीजों को परेशानी होती है। बावजूद इसके अनुमंडलीय अस्पताल से जमा पानी की निकासी को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है।
अधिकारियों के निर्देश का भी नहीं है असर :
वरीय अधिकारियों द्वारा बार-बार अस्पताल निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर जोर दिए जाने के बावजूद स्थिति यथावत है। आए दिन अस्पताल परिसर में शौचालय का गंदा पानी बहने से मरीज समेत उनके परिजन व चिकित्सकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल स्थित एएनएम ट्रेनिग के हॉस्टल के शौचालयों का पानी आने के कारण वह भर गया व पानी बहकर सड़क पर फैल गया। पानी की दुर्गंध से मरीजों का रहना कठिन हो गया है।
इमरजेंसी वार्ड जाने वाला रास्ता बाधित :
जलजमाव से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड जाने वाले रास्ते का बुराहाल है। यहां गंदा पानी सड़क पर फैल जाने से इधर जाने में मरीज भी कतराने लगे हैं। शौचालय का पानी ओवरफ्लो करने के चलते दुर्गंध से उसके बगल से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। जबकि अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर बदबूदार नाले का पानी बदनुमा दाग की तरह है। इसके चलते अस्पताल में मरीजों और परिजनों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। जिसे साफ रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग या प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है।