AMIT LEKH

Post: अल्पसंख्यक बच्चों के लिए सभी सुविधाओं से लैस छात्रावास सुविधा हेतु जिला प्रशासन वचनबद्ध

अल्पसंख्यक बच्चों के लिए सभी सुविधाओं से लैस छात्रावास सुविधा हेतु जिला प्रशासन वचनबद्ध

आज प्रेस वार्ता में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं को भारत सरकार और राज्य सरकार से मिलने वाली जानकारी दी गई

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी भोजपुर रवि प्रकाश के द्वारा आज प्रेस वार्ता में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं को भारत सरकार और राज्य सरकार से मिलने वाली जानकारी दी गई। रवि प्रकाश ने बताया कि वर्तमान समय में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा इसको तन्मयता से कार्य कार्य किया  जा रहा है और लाभुकों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। आज कई ऐसी योजनाएं हैं जैसे अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास योजना और छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, ,मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मुस्लिम महिला परित्यक्ता /तलाकशुदा योजना मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना बिहार इत्यादि। अधिकारी ने बताया कि डॉ. अब्दुल अलीम अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास जो महुआ में स्थित है उसमें 90 छात्रों की रहने की सुविधा उपलब्ध है। रहने वाले प्रत्येक छात्रों को प्रतिमा 1000 का अनुदान राशि भी दिया जाएगा। इस छात्रावास में रहने के लिए प्रत्येक माह को एक तारीख से 10 तारीख तक ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म भरा जा रहा है। साथ ही साथ छात्रावास में रहने वाले छात्रों के लिए पटना हज भवन के तर्ज पर बच्चों को यूपीएससी और बीपीएससी की शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी। सभी का मूल उद्देश्य है कि अल्पसंख्यक समूह के बच्चों को अधिक संख्या में उच्च शिक्षा प्राप्त हो।

Comments are closed.

Recent Post