AMIT LEKH

Post: स्नान करने के दौरान बघला नदी में डूबकर मरे बच्चे का शव बरामद

स्नान करने के दौरान बघला नदी में डूबकर मरे बच्चे का शव बरामद

सात वर्षीय बालक नहाने के दौरान अधिक पानी में जाने से डूब गया, जिसका शव मंगलवार देर संध्या में पंचायत लतौना दक्षिण वार्ड नंबर 1 स्थित कसहा नदी से ग्रामीणों के द्वारा बरामद किया गया

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 16 बघला नदी में कल रोज मंगलवार के दोपहर समय करीब दो बजे दो दोस्तों के साथ सात वर्षीय बालक नहाने के दौरान अधिक पानी में जाने से डूब गया।

जिसका शव मंगलवार देर संध्या में पंचायत लतौना दक्षिण वार्ड नंबर 1 स्थित कसहा नदी से ग्रामीणों के द्वारा बरामद किया गया। घटना की सूचना त्रिवेणीगंज पुलिस को दी गई। उक्त घटना की सूचना पाते ही एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी। साथ ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना त्रिवेणीगंज पुलिस को दी। मृत बालक स्थानीय बघला बांध पर घर बनाकर रह रहे वार्ड नंबर 16 निवासी मोहम्मद अख्तर का सात वर्षीय पुत्र मोहम्मद समीर के रूप में पहचान हुई।

परिजनों ने मृत बच्चे को लेकर अपने घर चला गया और परिवार में बच्चों को देखते ही मचा कोहराम अगल-बगल के पड़ोसी ने मृत बच्चे का माता पिता को ढाढंस बंधाया जा रहा था। मृत बच्चे का घर पर त्रिवेणीगंज पुलिस मृत बच्चे के घर पहुंच कर मृत बच्चे के माता पिता एवं ग्रामीणों से अपील किए मृत बच्चे का पोस्टमार्टम करा ले लेकिन परिजन एवं ग्रामीणों का कहना हुआ जो होना था हो गया। बच्चे का हम लोग पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।

Comments are closed.

Recent Post