



कोलकाता की आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बनारसी साड़ी, लहंगा, दुपट्टा, एसेसरीज, सूट्स व मधुबनी पेंटिंग की एक छत के नीचे प्रदर्शनी बड़ी उपलब्धि : गरिमा
बेतिया शहर में राष्ट्रीय स्तर की इस प्रदर्शनी और मेले का शहर की सैकड़ों महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ उठाया लुत्फ
सह संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर के सुप्रिया रोड स्थित ट्रिपल क्राउन होटल में चिक एंड चार्म एक्जीविशन का आयोजन किया गया।
मधुबनी पेंटिंग, बनारसी लेडीज गारमेंट्स,आर्टिफिशियल ज्वेलरी, एसेसरीज आदि की इस अत्याधुनिक एक्जीविशन का उद्घाटन नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने किया। होटल की प्रोपराइटर साक्षी झुनझुनवाला के सौजन्य और संयोजन में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस प्रदर्शनी का सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने आनंद उठाया। प्रदर्शनी मेले का उद्घाटन करने के बाद महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आज के दौर में आधुनिकता को अपनाने की होड़ है। खास कर महिलाओं और लड़कियों में सजने और सुंदर दिखने की बड़ी प्रति स्पर्धा काफी बढ़ गई है।
ऐसे में कोलकाता की आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बनारसी साड़ी, लहंगा, दुपट्टा और लिनन सूट्स के साथ साज सज्जा के लिए उपयोगी मधुबनी पेंटिंग का एक छत के नीचे उपलब्ध होना अपने बेतिया में शायद पहली बार संभव हुआ है। इस मौके पर इस प्रदर्शनी मेले की संयोजिका साक्षी झुनझुनवाला ने कहा कि नगर निगम की माननीया महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा उद्घाटित इस मेले में आकर प्रदर्शनी देखने और खरीदारी का मौका कल 27 जुलाई शाम तक लोग उठा सकेंगे। मौके पर संजय झुनझुनवाला, निकेत कुमार, पूनम झुनझुनवाला, आकांक्षा राजगढ़िया, स्वाति चौधरी, मधु झुनझुनवाला, मोना जैन इत्यादि ने एग्जिविशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।