



थाना क्षेत्र के वनप्रमण्डल-2 के परिक्षेत्रों में पड़ने वाले रिहायशी इलाकों के घरों में लगातार सांपों के निकलने से ग्रामीण दहशत में हैं
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र के वनप्रमण्डल-2 के परिक्षेत्रों में पड़ने वाले रिहायशी इलाकों के घरों में लगातार सांपों के निकलने से ग्रामीण दहशत में हैं। वाल्मीकिनगर वीटीआर जंगलों के बीचों बीच बसा हुआ है । जिस वजह से जंगली जीवजंतुओं की चहलकदमी रिहायशी इलाकों में बराबर होते रहती है। मंगलवार को टंकी बाजार स्थित किराना व्यवसायी भरत साह के घर मे घुस आए धामिन सांप का वनकर्मी स्नैक कैचर शंकर यादव ने रेस्क्यू किया, तो बुधवार के दिन गोलचौक निवासी होटल कारोबारी इंदल साह के घर मे घुसे वनसुन्दरी सांप का रेस्क्यू किया। हालांकि दोनो ही जगह रेस्क्यू किए गए सांप विषहीन है, फिरभी घर मे घुसने से आम लोग जिन्हें इसके बारे में विशेष जानकारी नहीं होने के वजह से दहशत में आ जा रहे हैं। धामिन सांप का लुक कोबरा से मिलता है और काफी फुर्तीला और तेज रफ्तार के लिए यह जानी जाती है। सूत्रों की माने तो ये सांप भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके का रुख करते हैं क्योंकि इनका पसंदीदा भोजन चूहा और मेंढक होता है। जो रिहायशी क्षेत्रों में बहुत ज्यादा पाया जाता है ।