एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव की अध्यक्षता एवं एसडीपीओ पंकज कुमार की उपस्थिति में शुक्रवार को बसंतपुर टीसीपी भवन में एक बैठक आयोजित की गई
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को अनुमंडल अंतर्गत हर्षोल्लास के साथ मानने को लेकर एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव की अध्यक्षता एवं एसडीपीओ पंकज कुमार की उपस्थिति में शुक्रवार को बसंतपुर टीसीपी भवन में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रातः 9 बजे मुख्य समारोह स्थल अर्थात राजकीय उच्च विद्यालय 10+2 के क्रीड़ा मैदान में राष्ट्रीय झंडे को फहराया जाएगा। जहां स्कूली बच्चे, एनसीसी के जवानों तथा बीएम पी के जवानों के द्वारा झंडे को सलामी दी जाएगी । तदुपरांत अंबेडकर प्रतिमा स्थल, वीरपुर थाना ,सहित अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर साज सज्जा का भार नगर पंचायत को दिया गया । सभी विद्यालय के प्रधान अपने स्तर से विद्यालय के आसपास साफ सफाई का ध्यान रखेंगे तथा स्कूली बच्चों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रभात फेरी का आयोजन भी करेंगे। झंडोतोलन कार्यक्रम में उमेश कुमार झा के स्कूली बच्चियों के द्वारा राष्ट्रीय गान एवम झंडे गान की प्रस्तुति की जाएगी। बैठक में एलआरडीसी वीरपुर ,बसन्तपुर आरडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, सीओ शशि भास्कर, नगर कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, बीईओ अनिता कुमारी, नगर मुख्य पार्षद सुशील कुमार, वीरपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह, प्रो डी झा, सुल्ताना प्रवीण, प्राचार्य अजय कुमार,अनिल खेरवार,रामेश्वर भगत,पंकज सिंह, सहित विभिन सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्राचार्य सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।