जिलास्तर से खेलते हुए मृतक का प्रदेश स्तर के फुटबाॅल टीम के लिए हुआ था चयन
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर के कालीबाग ओपी क्षेत्रांतर्गत छावनी पेट्रोल पम्प के पास एक 18 वर्षीय युवक की मारपीट छोड़ाने के दौरान चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है।
मृत युवक मनुआपुल ओपी के शेख धुर्वा निवासी शेख भुट्टी का पुत्र शेख शाहीद एकराम बताया गया है। घटना के पश्चात आनन फानन में युवक को इलाज हेतु जीएमसीएच लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृत युवक गांव से सामान खरीदने बेतिया छावनी आया था। उसी दरम्यान गांव के ही एक युवक को कुछ युवकों द्वारा पीटते देखकर छुड़ाने के मकसद से गया, तभी हमलावरों ने उसे चाकू से गोद डाला। पुलिस ने शव को कब्जे में कर जीएमसीएच अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार करीब आधा घंटा पूर्व ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा मुहर्रम पर्व के अवसर पर निकला गया फ्लैग मार्च गुजरा था। मृतक के भाई मो एकरामुद्दीन ने बताया कि घटना स्थल से करीब दस कदम की दूरी पर पुलिस बल मौजूद था। मृत युवक शाहीद फुटबाॅल का एक अच्छा खिलाड़ी था और उसे जिलास्तर पर अवार्ड भी मिल चुका है और वर्तमान में प्रदेश स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में चयन हुआ था। वहीं मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से 300 मीटर की दूरी पर एक दिन पूर्व संध्या लगभग 5:30 बजे अम्बेडकर नगर युपीएससी का डाटा ऑपरेटर वाजिद हुसैन को भी चाकू से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया, जिसका इलाज जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में की जा रही है।