AMIT LEKH

Post: रसोईया संघ (एटक) की बैठक हुई आहुत

रसोईया संघ (एटक) की बैठक हुई आहुत

– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ एटक की बैठक बेतिया बलिराम भवन में सम्पन्न हुईl बैठक में प्राथमिक विद्यालय शेखवना के मृत रसोईया शेख एकराम को श्रद्धांजलि दी गईl बैठक में 3 अप्रैल को पटना में होने वाले राज्यस्तरीय धरना में ज्यादा से ज्यादा संख्या में रसोईया को भाग लेने का आह्वान किया गया, तथा संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गयाl

पटना धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए रसोईया 2 अप्रैल को ही पटना के लिए रवाना होगीl बैठक में राज्य अध्यक्ष ओम प्रकाश क्रांति, जिला अध्यक्ष लालबाबु राम, निर्मला, रिंकू, शारदा, शोभा, गिरजा, तारा मति, अनिता, पान मति, सुनैना, गीता, शांति, आदि उपस्थित रही, बैठक की अध्यक्षता वीणा देवी ने कीl

Comments are closed.

Recent Post