AMIT LEKH

Post: यूके से पर्यटक पहुंचे वाल्मीकि नगर, वीटीआर का किया दीदार

यूके से पर्यटक पहुंचे वाल्मीकि नगर, वीटीआर का किया दीदार

भ्रमण के दौरान विदेशी पर्यटक को सांभर,चीतल, जंगली सुअर एवं मोर के दीदार हुए

वन क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान सीजन में देश के कोने कोने से पर्यटक लगातार आ रहे हैं

– वीटीआर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकिनगर, (अमिट लेख)। यूके से आए पर्यटक एडन एंडरसन एवं ओली ने वीटीआर का भ्रमण किया। इस दौरान वे वीटीआर की नैसर्गिंग सुंदरता को करीब से देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।वीटीआर में भ्रमण के दौरान विदेशी पर्यटक को सांभर,चीतल, जंगली सुअर एवं मोर के दीदार हुए।

दोनो पर्यटको ने आदिवासी नृत्य झमटा का लुत्फ उठाया। गाइड मनीष सरकार के अनुसार विदेशी पर्यटक तीन दिवसीय भ्रमण पर वीटीआर आए है। दोनो सैलानियो को यहां का जंगल बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि वीटीआर की खूबसूरती अलग है। वन क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान सीजन में देश के कोने कोने से पर्यटक लगातार आ रहे हैं।

विदेशी पर्यटकों के कदम पड़ने से टाइगर रिजर्व प्रशासन और विदेशी पर्यटकों की संभावना जता रहा हैं। यूके से आए सैलानी ओली ने बताया कि वीटीआर की सुंदरता अन्य टाइगर रिजर्व से बिलकुल अलग है। वीटीआर में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी है। वीटीआर बहुत ही खूबसूरत है। वीटीआर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यहां के स्टाफ बहुत अच्छे और मिलनसार है। मौका मिला तो मैं फिर आऊंगा।

Recent Post