अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार के नेतृत्व में फरार चल रहे वांछित अपराधकर्मी को एसटीएफ एसओजी टू के टीम और त्रिवेणीगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया
-अमिट लेख
सुपौल, (जितेन्द्र कुमार)। एनएच 327 ई पर थाना क्षेत्र के भूरा तालाब के समीप शनिवार की शाम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार के नेतृत्व में फरार चल रहे वांछित अपराधकर्मी को एसटीएफ एसओजी टू के टीम और त्रिवेणीगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से एक टाटा इंडिको कार, पांच मोबाइल सेट, नौ हजार दस रुपए नगद, एक पिस्टल व तीन जिंदा गोली बरामद किया। थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि कर्ण टाईगर और राजा कुमार त्रिवेणीगंज अपने घर पर आया हुआ है। सूचना के आलोक में लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर 9 स्थित कर्ण टाइगर का घर और लालपट्टी स्थित वार्ड नंबर 17 स्थित राजा कुमार के घर पर पता किया गया तो पता चला कि दोनों अपने साथियों के साथ सुपौल की ओर गया हुआ है। जो कुछ देर में वापस लौटने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ एसओजी टू के टीम एवं त्रिवेणीगंज थाने के टीम द्वारा संयुक्त रूप से एनएच 327 ई पर भूड़ा तालाब के समीप सुपौल से आ रहे वाहनों की जाँच की जा रही थी। जांच के क्रम में संदेह के आधार पर एक टाटा इंडिको कार डब्ल्यू 34 के 3352 सुपौल के तरफ से आ रही थी। उसको रोककर तलाशी ली गई। जिसमें कर्ण टाईगर, राजा कुमार, अरमान आलम, रविकांत कुमार सवार थे। इनलोगो के तलाशी लेने के दौरान इनलोगो के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फ़ोन, कई मोटरसाइकिल के चाबी, ट्रैक्टर के चाबी और पूर्व में लुटे गए नगद नौ हजार दस रुपया भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि कर्ण टाइगर और राजा कुमार जिले के टॉप टेन अपराधियों के सूची में भी शामिल है। कहा गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, एसआई रामाशंकर, एसआई संतोष कुमार, एसआई मनीषा चक्रवर्ती आदि पुलिस बल शामिल थे।