अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर कुमार सत्येन्द्र यादव के मधेपुरा स्थानांतरण को लेकर एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन प्रखड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज के प्रयास से किया गया
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर कुमार सत्येन्द्र यादव के मधेपुरा स्थानांतरण को लेकर एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन प्रखड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज के प्रयास से किया गया।
कार्यक्रम में एक तरफ जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, वही, स्थानीय लोगो एवं अधिकारियों के द्वारा श्री यादव के प्रति सम्मान में उदगार भी व्यक्त किए गए। उक्त मौके पर अपने सम्मान में वे काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि बीते तीन साल में यहाँ के लोगो ने मुझे काफी स्नेह और प्यार दिया। कोविड काल जैसे संकट की घड़ी में भी लोग एक दूसरे के साथ सहयोग करते रहे। विधान सभा चुनाव को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराया। मैंने शन्ति समिति की बैठकों में हमेशा कहा कि यहाँ के लोग काफी शान्ति प्रिय एवं अच्छे हैं। यहाँ के लोगो के द्वारा जो प्यार और सहयोग मिला हमेशा मेरे दिल मे रहेगा।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि हम लोगों विगत 18 साल से एक दूसरे के संपर्क में है। साथ साथ पढ़े मैं फ़ौज में और सत्येंद्र जी सिविल सर्विस में आ गए। संयोग से वीरपुर में हम दोनो साथ आ गए। ये काफी सरल एवं सुलझे हुए व्यक्तित्व के हैं। नौकरी में स्थानान्तरण तो होता ही रहता है।पर अच्छे लोग अपनी छाप छोड़ जाते हैं। बसन्तपुर आरडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने कहा कि सर के साथ काम करने में काफी मजा आया। इनसे काफी सहयोग मिला। इनकी कमी हमे खलेगी।
कार्यक्रम को पत्रकार मिथिलेश झा, ओ पी राजू, सीओ राघोपुर प्रीति कुमारी, बीडीओ राघोपुर, बीडीओ प्रतापगंज राजाराम पासवान, इंस्पेक्टर डीएन मंडल, समाजसेवी देव नारायण खेरवार, मंटू खेरववार, मौके पर डीसीएलआर ओमप्रकाश, बसन्तपुर सीओ शशि भास्कर, पीओ मनरेगा राजेश रमन, पुलिस इंस्पेक्टर बासुदेव राय, पुलिस इंस्पेक्टर डीएन मंडल, वीरपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, अन्य कई वक्ताओं ने संबोधित किया। मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, डॉक्टर अर्जुन चौधरी, वीरपुर थाना, राघोपुर थानाध्यक्ष, करजाइन थानाध्यक्ष, भीमनगर ओ.पी. अध्यक्ष, सीओ बसंतपुर, प्रतापगंज, मनरेगा पदाधिकारी बसंतपुर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।