AMIT LEKH

Post: जिले में मनरेगा के तहत जोर शोर से शुरू है वृक्षारोपण का कार्य

जिले में मनरेगा के तहत जोर शोर से शुरू है वृक्षारोपण का कार्य

जिले में लगाए गए 1.61 लाख पौधे

इस साल 7.92 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिले में मनरेगा से पौधरोपण का कार्य शुरू है। बारिश होने से इस कार्य में तेजी आयी है। जिले में इस साल 7.92 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। इसके विरूद्ध 1.61 लाख से अधिक पौधे लगाए गये है। पौधरोपण कार्य में चार प्रखंडों में लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण कार्य शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इसमें संग्रामपुर,चिरैया,मधुबन व पीपराकोठी प्रखंड शमिल है। जिले में संचालित पौधरोपण कार्य में 11 प्रखंड आगे चल रहे हैं जबकि 16 प्रखंड अभी लक्ष्य से काफी पीछे है। इन चार प्रखंडों में पौधरोपण का लक्ष्य पूरा जिले के जिन चार प्रखंडों में शत प्रतिशत पौधरोपण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। इसमें संग्रामपुर प्रखंड में 28 हजार, चिरैया में 46 हजार, मधुबन में 26 हजार व पीपराकोठी में 12 हजार शामिल है। इन प्रखंडों में पौधरोपण कार्य चल रहा धीमा इन प्रखंडों में पौधरोपण कार्य धीमी गति से चल रहा है। घोड़ासहन में 28 हजार, मोतिहारी में 32 हजार, बंजरिया में 24 हजार, रामगढ़वा में 32 हजार, छौड़ादानो में 30 हजार, ढाका में 46 हजार, तेतरिया में 18 हजार, फेनहारा में 12 हजार, पकड़ीदयाल में 18 हजार, चकिया में 32 हजार, तुरकौलिया में 28 हजार, पताही में 30 हजार ,कल्याणपुर में 48 हजार, केसरिया में 34 हजार, आदापुर में 34 हजार व पहाड़पुर में 32 हजार पौधरोपण का लक्ष्य है। इन 16 प्रखंडों में 80 फीसद से कम पौधरोपणहुआ। जीविका व वनपोषक के जरिए हो रहा पौधरोपण मनरेगा से जीविका दीदियों व वन पोषक के माध्यम से पौधरोपण कार्य शुरू है। पौधरोपण से इन्हें रोजगार मुहैया कराया गया है। बारिश शुरू होने के साथ ही पौधारोपण कार्य में तेजी आ गयी है। ढाका प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में दस दस यूनिट पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यानि कि प्रति पंचायत दो दो हजार कुल 46 हजार पौधा मनरेगा से लगाना है। अबतक ढाका प्रखंड में लक्ष्य का 85 प्रतिशत यानि 39 हजार पौधारोपण का कार्य हो चुका है। शेष बचे पौधारोपण का कार्य जारी है। लगाये गये पौधों की सुरक्षा को लेकर उसे बांस से घेरने का भी कार्य किया जा रहा है। पौधों की सुरक्षा को लेकर किसानों के निजी जमीन में 200 पौधों पर एक वनपोषक रखना है। जबकि सरकारी जमीन में लगाये गये पौधों के लिए 200 पौधों पर दो वनपोषक रखना है। किसानों के निजी जमीन के लिए किसान स्वयं वनपोषक होंगे। वनपोषक को महीने में महज आठ दिन की मजदूरी 208 रूपये की दर से मिलेगी। मनरेगा पीओ मो. शाहिद अली ने बताया कि बारिश के बाद पौधारोपण कार्य में तेजी हुआ है। 46 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 39 हजार लगाया जा चुका है। शेष 7 हजार और पौधा लगाना है वह शीघ्र ही पूरा हो जायेगा।

Recent Post