AMIT LEKH

Post: हर युग में वैदिक व शास्त्रीय संगीत की खुश्बू कायम : दिनेश पाण्डेय

हर युग में वैदिक व शास्त्रीय संगीत की खुश्बू कायम : दिनेश पाण्डेय

गायन वादन व नृत्य के संगम पर संगीतज्ञों का लगा कुंभ, अवसर था 110वां श्री कृष्ण जन्मोत्सव संगीत समारोह के समापन संध्या का

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारें संगीतज्ञ दिनेश पाण्डेय ने कहा कि आरा में गायन वादन और नृत्य का संगम है जहां देश भर के कलाकारों का कुंभ आयोजित होता है। कार्यक्रम में बनारस घराने के वरिष्ठ एवं चर्चित शास्त्रीय गायक पंडित राम प्रकाश मिश्र ने राग गावती में विलंबित ख्याल “शुभ दिन आई” छोटा ख्याल “परम सुख अति आनंद भयो रे” ठुमरी बेदर्दी सैंया दर्द ना जाने” समेत कई क्लिष्ट बंदिशों को प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बनारस से पधारें तबला वादक प्रीतम मिश्रा के ओजपूर्ण तबला वादन ने अद्भुत समां बांधा। वहीं पटना से आये तबला गुरु पंडित शिवनंदन प्रसाद श्रीवास्तव ने स्वतंत्र तबला वादन बनारस घराने के विभिन् गत, फर्द, चलन व बांट बजाकर वाहवाही लूटी। कथक नृत्यांगना आदित्या श्रीवास्तव ने कथक की शुरुआत श्रीराम स्तुति से करते हुये तीनताल में उपज, ठाट, आमद, परन् व ठुमरी ” ठारे रहियो ओ मोरे श्याम री” प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। वहीं मीनाक्षी पाण्डे व खुशी कुमारी गुप्ता ने ताल धमार के लक्षण गीत पर राधा व कृष्ण के रास भाव की मनोहारी प्रस्तुति की। मंच संचालन गुरु बक्शी विकास व धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी अमरदीप कुमार जय ने किया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सुशील कुमार ‘देहाती’, महेश यादव, प्रो. बी. एन. राय, शंभू शरण ओझा, डॉ. किरण कुमारी, श्रीमती करुणा कुमारी, निजामुद्दीन खां समेत कई लोग उपस्थित थे।

Recent Post