



-मिथिलेश कुमार झा
अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। शराब पीने के आरोप में वीरपुर पुलिस ने 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष डी. एन. मंडल ने बताया कि (1) मोहम्मद तजमुल उम्र 48 वर्ष पिता स्वर्गीय नसरुद्दीन साकिन बीरपुर, 2. मोहम्मद अजहरुद्दीन उम्र 36 वर्ष पिता यूनुस मोहम्मद साकिन वीरपुर थाना बीरपुर, 3. कयूम मोहम्मद उम्र 26 वर्ष पिता रशीद मोहम्मद सकिन रतनपुरा थाना रतनपुरा, 4. बिहारी शर्मा उम्र करीब 40 वर्ष पिता खुद्दी शर्मा साकिन बसमतिया रोड थाना बीरपुर, 5. श्याम बाबू कंजर उम्र 55 वर्ष पिता मोतीलाल कंजर साकिन कस्बा पटोरा, थाना -मुफ्फसिल, जिला मोतिहारी, 6. राजाराम मंडल उम्र करीब 58 वर्ष पिता स्वर्गीय मदन मंडल साकिन मंशी पिपराही थाना वीरपुर, 7. सूरज राम उम्र करीब 26 वर्ष पिता स्वर्गीय मदन राम साकिन बीरपुर थाना बीरपुर जिला सुपौल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुपौल में अग्रसारित किया गया