AMIT LEKH

Post: महागठबंधन सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा : सांसद

महागठबंधन सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा : सांसद

सांसद ने कहा; एसआईटी गठित कर व्यवसायी राजेश प्रसाद के हत्यारों की शीघ्र हो गिरफ्तारी

बिहार में रिमोट कंट्रोल से अपराधी चला रहे हैं सरकार : विवेक सिंह

न्यूज़ डेस्क, सारण ब्यूरो

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। एकमा बाजार के किराना दुकानदार राजेश प्रसाद की रविवार की शाम अपराधियों द्वारा गोली मारकर हुई हत्या के बाद सोमवार को दुकानदार के शव का डुमाईगढ़ घाट पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने व परिजनों को सांत्वना देने महाराजगंज के सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पहुंचे। इस अवसर उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। सरकार में शामिल लोगों का प्रश्रय अपराधियों को मिल रहा है। एक बार फिर बिहार में जंगल राज कायम हो गया है। महागठबंधन की सरकार बिहार के अपराधियों पर लगाम लगाने में असमर्थ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आज बिहार के मुख्यमंत्री जो हमेशा सुशासन की बातें करते हैं, जंगल राज वालों के गोद में बैठे हुए हैं और उनके हाथों की कठपुतली बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि स्वर्गीय राजेश प्रसाद के परिवार को उचित मुआवजा मिले एवं जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सारण क्षेत्र के डीआईजी एवं छपरा के आरक्षी अधीक्षक फोन करके बात की। उन्होंने कहा कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसआईटी गठित की जाए एवं फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द कड़ी सी कड़ी सजा दिलवाने की मांग की। इसी क्रम में भाजपा के महामंत्री एवं एकमा विधानसभा के प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने भी आरक्षी अधीक्षक से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में व्यवसाईयों को भयभीत किया जा रहा है। जब तक भाजपा सत्ता में थी, तब तक अपराधी बिहार छोड़कर भाग चुके थे। लेकिन महागठबंधन की सरकार बनते ही अपराधी सरकार के हिस्सेदार बन गए। अब सरकार उन्हीं के रिमोट कंट्रोल से चल रहा है। अगर जल्द अपराधियों पर लगाम नहीं लगाया गया तो भाजपा चुप बैठने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में सड़क से सदन भाजपा संघर्ष करेगी। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चैतेंद्रनाथ सिंह, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, बलवंत सिंह, प्रदीप कुमार पप्पू, अविनाश चंद्र उपाध्याय, विभूति नारायण तिवारी, विक्की सावन, संजय कुमार तिवारी, सुजीत कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, गौरव सिंह किशन, जितेन्द्र सिंह, वीरेश सिंह आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Recent Post