– अमिटलेख
वाल्मीकिनगर, (पटेल)। राज्य व केन्द्र स्तरीय टीम ने गंडक बराज के सुरक्षा बिंदुओं को लेकर मुख्य पश्चिमी नहर के जल स्राव को लेकर तटबंध की सुरक्षा बिंदु पर नेपाल के अभियंताओं के साथ स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
अभियंता प्रमुख शैलेंद्र के अलावा मुख्य अभियंता विनय कुमार सिंह से पूछे जाने पर जानकारी दिया कि गंडक बैराज के रास्ते पानी का स्राव, गेटों के रखरखाव, और तकनीकी मेंटेनेंस को देखते हुए गंडक बाराज के सुरक्षा पहलू और कई बिंदुओं पर जांच की गई है। मुख्य पश्चिमी नहर के रास्ते होने वाले जल स्राव में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसको लेकर नेपाल क्षेत्र के अभियंताओं के साथ 16.85 और 24 आर डी और अन्य स्थलों पर कैनाल की साफ सफाई तटबंध की मरम्मत को लेकर मंथन की गई है और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है। वही गंडक बाराज के तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखकर सुरक्षा और इंतजाम करने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता समीम रज्जा, सहायक अभियंता,कनिय अभियंता के अलावा अन्य अभियंता मौजूद रहे।