AMIT LEKH

Post: दस दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन

दस दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन

आर्या नगर गांव में मल्टिपल एक्सन रिसर्च ग्रुप – मार्ग संस्था नई दिल्ली द्वारा 30 परिवार के समता वोलेंटियर्स के लिए 10 दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। गुरुवार 2 नवम्बर 2023 को पश्चिमी चंपारण जिला के सिकटा प्रखंड अंतर्गत बलथर पंचायत के आर्या नगर गांव में मल्टिपल एक्सन रिसर्च ग्रुप – मार्ग संस्था नई दिल्ली द्वारा 30 परिवार के समता वोलेंटियर्स के लिए 10 दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया।

 

फोटो : मोहन सिंह

मार्ग संस्था पिछले एक साल से चनपटिया, गौनाहा, पूर्वी चंपारण गोपालगंज एवं सिवान जिले में सामुदायिक न्यायकर्ताओं के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ावर्ग, महिला, मजदूर, विकलांग, आदि के बीच में कानूनी जागरूकता अभियान शिविर आयोजित कर रहा है। जिसमें घरेलू हिंसा, यौन हिंसा, भ्रुणहत्या, बाल मजदूरी, बाल विवाह, छुआछुत, भेदभाव, जाती प्रथा, समानता आदि विषयों पर जानकारी दिया जाता है। इसी क्रम में आज स्वरोजगार के नए अवसर तैयार कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु अगरबत्ती एवं मोमबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण शिविर लगातार दस दिनों तक चलाया जाएगा। जिसकी आज सुरूआत की गई। मौके पर बलथर थाना के सब इंस्पेक्टर विकास कुमार साह , बलथर पंचायत के सरपंच राज शरण, वार्ड अध्यक्ष जितेन्द्र सरार्फ ,सहित मार्ग संस्था के प्रोग्राम सहायक अजय सोनी, ट्रेनर शुभम् श्रीवास्तव, Cjw नगीना देवी, रंजीत यादव, आसमां खातून सहित स्थानीय समाजसेवी गण उपस्थित रहे।

Recent Post