दो शाखा प्रबंधक भी हुए जख्मी
न्यूज़ डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना (विशेष ब्यूरो) : मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के समीप एनएच-28 पर बुधवार को एक तेज रफ्तार बस में अचानक ब्रेक लगाने से पीछे-पीछे चल रहा ऑटो बस से टकरा गया। घटना में एक ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। स्कार्पियो व पिकअप से आये बदमाश पेट्रोल पंप पर खड़े बालू लदे ट्रकों से तेल चोरी कर रहे थे। उसकी आवाज सुनकर ट्रक का चालक सारण जिले के दरियापुर थाने के रामपुर जगदीश निवासी सोनू कुमार यादव ट्रक के केबिन से जैसे ही बाहर निकला एक बदमाश ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। वह फिर उसने ट्रक के केबिन के अंदर घुसकर अपनी जान बचायी। इससे पहले बदमाशों ने ट्रक से 250 लीटर डीजल की चोरी कर ली थी। मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के समीप एनएच-28 पर बुधवार को एक तेज रफ्तार बस में अचानक ब्रेक लगाने से पीछे-पीछे चल रहा ऑटो बस से टकरा गया। इस घटना में एक ऑटो सवार की मौत हो गयी और दो जख्मी हो गये। वहीं चालक बस लेकर फरार हो गया। मृतक की पहचान केनरा बैंक के ऑडिट अफसर रामू पासवान के रूप में हुई है। वे सरैया थाना क्षेत्र के बासोकुंड निवासी दुर्गा पासवान के पुत्र थे। वे क्षेत्रीय कार्यालय में ऑडिटर के पद पर कार्यरत थे। वहीं जख्मी सुरेंद्र कुमार साहेबगंज के रजवाड़ा स्थित केनरा बैंक और सोनेलाल लोदिया शाखा में शाखा प्रबंधक है। घटना के बाद चालक बस लेकर भाग निकला।