घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
टाउन थाना क्षेत्र के बिजली रोड में गुरुवार की देर शाम घटी घटना
न्यूज़ डेस्क,भोजपुर
अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)
अमिट लेख
भोजपुर । शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बिजली रोड में गुरुवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें मारपीट के दौरान एक पक्ष के दो लोग जख्मी हो गए। घटना को लेकर लोगों के बीच भगदड़ मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुड़ गए हैं। जानकारी के अनुसार मारपीट के के दौरान जख्मी युवकों में टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद मछुआ टोली मोहल्ला निवासी मो.जलाउद्दीन का 32 वर्षीय पुत्र मो.मुकद्दर आलम एवं बड़ी मस्जिद निवासी मो.असलम का 26 वर्षीय पुत्र मो.दिलशाद शामिल है। इधर मो.मुकद्दर ने बताया कि उसका गोला सब्जी मंडी में सब्जी का दुकान है गुरुवार की देर शाम व दुकान बंद कर सिंडिकेट पर हगीज लाने गया था। जब हगीज लेकर वह लौट रहा था। तभी उसके मोहल्ले की कुछ युवक ने बोला कि आपके गोल में लड़ाई हुआ है तो उसने कहा कि नहीं मैं अभी गोला से ही आया हूं। तभी उसने देखा कि उसके मोहल्ले के कुछ युवक इकट्ठे होकर बिजली रोड की ओर जा रहे थे तो वह उनके पीछे बिचली चला गया। जैसे वह बिजली रोड में पहुंचा। तभी छत पर से कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद वह भागने लगा। उसी दौरान वह जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका ईलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी मो.मुकद्दर ने छत पर रहे उक्त युवकों पर छत से अपने ऊपर चार राउंड फायरिंग करने की बात कही है। जबकि मो.दिलशाद ने बताया कि वह अपने घर से जैसे निकला। तभी दो युवक उसे पड़कर तेरी मोहल्ला ले गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह जख्मी हो गया।
साथ ही उसने उक्त युवकों से अपने किसी भी विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किराया किया है। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी मस्जिद स्थित गुडहट्टी गली के लड़के एवं तरी मोहल्ला के लड़कों के बीच किसी बात को लेकर कुछ देर पहले झगड़ा हुआ था। जिसके बाद तरी मोहल्ला कुछ युवकों द्वारा पहले दिलशाद को पड़कर तरी मोहल्ला में ले जाकर उसकी पिटाई की गई। वहीं सूचना पाकर जब जख्मी मो.मुकद्दर वहां झगड़ा देखने पहुंचा तो उसकी भी पिटाई कर दी गई। वही इस मामले में टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटनास्थल से किसी प्रकार का कोई खोखा या ईट-पत्थर नहीं पाया गया है और ना ही पूछताछ के दौरान किसी भी व्यक्ति ने फायरिंग होने की कोई चर्चा की है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।