चोरों ने उड़ाया नगद समेत तीन लाख का समान
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया नगर परिषद अंतर्गत शास्त्री नगर वार्ड 7 स्थित मकान के गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगद समेत लाखों का समान चोरी कर लिया। चोरी के संबंध में गृह स्वामी अभिषेक कुमार पिता अशोक कुमार सिंह ने थाना में आवेदन दिया। दिए आवेदन में बताया कि बीते रविवार को हम अपने गांव केसरिया थाना अंतर्गत कुम्हरार गए थे। वहां से मंगलवार को वापस आए तो देखा घर के दरवाजा पर लगा ताला टूटा हुआ था व रूम से नगद 40 हजार तथा लैपटॉप, जेवर समेत कुल तीन लाख का समान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।