AMIT LEKH

Post: आरा सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्त हुए जख्मी

आरा सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्त हुए जख्मी

जख्मी दोनों दोस्त की ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर

टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर घटी घटना

न्यूज़ डेस्क,भोजपुर

अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)

अमिट लेख

भोजपुर : आरा-पटना नेशनल हाईवे पर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के एम.पी. बाग मोहल्ला निवासी रमेश यादव का 21 वर्षीय पुत्र दीपक यादव एवं उसी मोहल्ले का उसका एक अन्य दोस्त शामिल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर दोनों बाइक से धनुपरा गांव किसी काम से गए थे। जब वह बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान धरहरा गांव के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

Recent Post