बारीगांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन
न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
अमिट लेख
महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : घुघली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरा ब्राह्मण उर्फ बारीगांव में बुधवार पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन । विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनियरा विधायक श्री ज्ञानेंद्र सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष भोला मल्ल ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश जायसवाल रहे। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व अतिथियों के स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की ।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं का स्टाल लगाकर ग्रामीणों को विस्तार से बताया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार शर्मा , खण्ड विकास अधिकारी मनोज यादव कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आवास योजना, गैस कनेक्शन योजना, प्रत्येक घर जल की व्यवस्था, प्रत्येक घर में बिजली की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, वृद्धा पेंशन की व्यवस्था, सड़क की व्यवस्था, मोदी सरकार बनने के बाद ही इन योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीणों को मिला है । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास सिंह ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी, ने कहा कि मेरा प्रयास है कि जो सरकार की योजनाएं चल रही हैं वह अधिक से अधिक ग्रामीणों तक पहुंचे और इसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिल सके । इस मौके पर संबंधित अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।